Amazon Ad

Advertisement

test

बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार बढ़त, बैंकिंग इंडेक्स में भी 248 अंकों की तेजी, एसबीआई का शेयर 3% ऊपर

सप्ताह में कारोबार के पहले दिन बाजार में खरीदारी है। बीएसई 309.44 अंक ऊपर 40,818.93 और निफ्टी 77.00 अंक ऊपर 11,991.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आईटी और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी है। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 246 अंकों से ज्यादा की तेजी है। इसके अलावा डिलिस्टिंग फेल होने के बाद वेदांता का शेयर 15% नीचे फिसल गया है।

स्टॉक्स अपडेट

निफ्टी में आईटीसी के शेयर में 4% फीसदी से ज्यादा की तेजी है। सरकारी बैंक एसबीआई का शेयर 3% ऊपर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा कोटक बैंक और पावर ग्रिड के शेयरों में भी 2-2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। जबकि ऑटो और मेटल शेयरों में बिकवाली है। निफ्टी में टाटा मोटर्स और जेएसडब्ल्यू के शेयरों में 1-1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। सुबह बीएसई 207.46 अंक ऊपर 40,716.95 पर और निफ्टी 59.35 अंक ऊपर 11,973.55 के स्तर पर खुला।

बाजार में आज इन शेयरों पर रहेगी नजर -

1. वेदांता (Vedanta) - स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा गया है कि कंपनी को 125.47 करोड़ शेयरों के लिए बिड मिली थी। जबकि उसे डिलिस्ट होने के लिए 134 करोड़ शेयरों की जरूरत थी। ऐसे में कंपनी का यह ऑफर फेल हो गया है। कंपनी ने हालांकि इस संबंध में सेबी से एक दिन और मांगा था, पर सेबी ने उसे समय देने से मना कर दिया है। शुक्रवार को सेबी ने ऑफर के लिए समय बढ़ाया था और इसे सात बजे तक कर दिया था।

2. विप्रो (Wipro) - मार्केट कैप के लिहाज से चौथी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो आज दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली है। निवेशकों की नजर कंपनी के बायबैक और गाइडेंस पर रहेगी।

3. मझगांव डॉकयार्ड और यूटीआई एएमसी की लिस्टिंग - बाजार में आज इन कंपनियों की लिस्टिंग है। सरकारी कंपनी मझगांव के आईपीओ को भी निवेशकों का शानदार रिस्पॉंस मिला था। कंपनी का आईपीओ 157% भरा था।

4. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) - रिलायंस जियो ने पोस्टपेड प्लान के लिए जमा की जाने वाली सिक्युरिटी फीस में छूट की घोषणा की है। यह छूट उन ग्राहकों को दी जाएगी, जो दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को छोड़कर जियो का पोस्टपेड प्लान चुनेंगे। जियो के बयान के मुताबिक, इन ग्राहकों को उतनी क्रेडिट लिमिट ही दी जाएगी, जितनी मौजूदा ऑपरेटर की ओर से दी जा रही है।

5. पराग मिल्क फूड्स (Parag Milk Foods) - मुंबई बेस्ड स्टॉक ब्रोकर अमल एन पारिख ने पराग मिल्क फूड्स के 14 लाख शेयर 118.52 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे हैं।

शुक्रवार को बाजार का हाल

शुक्रवार को आरबीआई ने रेपो रेट 4% पर स्थिर रखने का फैसला लिया था। इस फैसले का असर बाजार पर भी दिखा था। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 655 अंकों की बढ़त के साथ 23,846 के स्तर पर बंद हुआ था। इसमें आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 4% की बढ़त के साथ बंद हुआ था। इसके अलावा एक्सिस बैंक और एसबीआई के शेयरों में भी 3-3 फीसदी की तेजी रही थी। जबकि ऑटो और मेटल स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुआ था। अंत में बीएसई सेंसेक्स 326.82 अंक ऊपर 40,509.49 और निफ्टी 79.60 अंक ऊपर 11,914.20 के स्तर पर बंद हुआ था।

दुनियाभर के बाजारों में रही बढ़त
शुक्रवार को ग्लोबल मार्केट में तेजी देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.57% की बढ़त के साथ 161.39 अंक ऊपर 28,586.90 पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक भी 1.51% ऊपर 11,725.80 के स्तर पर बंद हुआ था। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.88% की बढ़त के साथ 30.30 अंक ऊपर 3,477.13 के स्तर पर बंद हुआ था।

यूरोपियन शेयर मार्केट में भी गुरुवार को बढ़त रही। ब्रिटेन के FTSE, फ्रांस के CAC और जर्मनी का DAX इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे। दूसरी ओर एशियाई बाजारों में आज जापान के निक्केई इंडेक्स में 106.69 अंकों की गिरावट है। जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 2.28% की शानदार बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

09:56 AM डिलिस्टिंग फेल होने से बीएसई में वेदांता का शेयर 15% नीचे गिर गया है।

09:51 AM बीएसई ऑटो इंडेक्स में शामिल 15 में से 13 ऑटो कंपनियों के शेयरों में गिरावट है। जबकि 2 के शेयरों में बढ़त है। इसमें मदरसन सूमी का शेयर 4% नीचे कारोबार कर रहा है।

09:30 AM निफ्टी बैंक इंडेक्स में 309 अंकों की तेजी है। सरकारी बैंक एसबीआई का शेयर 3% ऊपर कारोबार कर रहा है, जबकि एचडीएफसी बैंक के शेयर में हल्की गिरावट है।

सोर्स - एनएसई

09:26 AM बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 में से 23 कपंनियों के शेयरों में तेजी है, जबकि 7 के शेयरों में गिरावट है। एसबीआई का स्टॉक 3% ऊपर कारोबार कर रहा है।

सोर्स - बीएसई

09:15 AM बीएसई 207.46 अंक ऊपर 40,716.95 पर और निफ्टी 59.35 अंक ऊपर 11,973.55 के स्तर पर खुला।

दुनियाभर के बाजारों का हाल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: October 12 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nCbLgh
बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार बढ़त, बैंकिंग इंडेक्स में भी 248 अंकों की तेजी, एसबीआई का शेयर 3% ऊपर बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार बढ़त, बैंकिंग इंडेक्स में भी 248 अंकों की तेजी, एसबीआई का शेयर 3% ऊपर Reviewed by GYM LOVER KATTA�� on 22:31 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.