Amazon Ad

Advertisement

test

रिया के माता-पिता से आज दूसरे राउंड की पूछताछ, शोविक पर पिता के लिए ड्रग्स खरीदने का आरोप; एक ड्रग डीलर भी एनसीबी के हत्थे चढ़ा

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई जांच का आज 13वां दिन है। आज फिर एक बार रिया चक्रवर्ती के माता-पिता को सीबीआई पूछताछ के लिए बुला सकती है। मंगलवार को सीबीआई ने दोनों से तकरीबन 8 घंटे की पूछताछ की है। आज सुशांत के घर काम करने वाले और रिया के माता-पिता को आमने-सामने बैठाकर सवाल-जवाब कर सकती है सीबीआई की टीम। केस में रिया चक्रवर्ती मुख्य आरोपी हैं।

अंधेरी इलाके से पकड़ा गया ड्रग पैडलर

मंगलवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक ड्रग डीलर को पकड़ा है। इसे आज अदालत में पेश किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसके संबंध रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से हैं। यह भी माना जा रहा है कि आज शोविक से एनसीबी की टीम पूछताछ कर सकती है। एनसीबी की टीम ने ड्रग्स पैडलर को मुंबई के अंधेरी इलाके से देर रात हिरासत में लिया था। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।

पिता के लिए ड्रग्स खरीदने का शोविक पर आरोप

टाइम्स नाऊ के मुताबिक शौविक चक्रवर्ती और एक ड्रग सप्लायर के बीच हुई वॉट्सऐप चैट से पता चलता है कि शौविक ने अपने पिता के लिए कुछ ड्रग मांगा था। कथित तौर पर, चैट से पता चलता है कि इंद्रजीत को अपने बच्चों की आदतों के बारे में पता था। यहां तक की इंद्रजीत खुद भी ड्रग लेते थे। सीबीआई ने रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से खासतौर पर इस चैट के बारे में पूछा था।


पूछताछ के दौरान हुई बहस
सीबीआई ने रिया के पिता इंद्रजीत से इस चैट को लेकर पूछताछ की, तो वह इसका उचित जवाब नहीं दे सके और उनसे बहस करने लगे। वह मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे सीबीआई के सामने पेश हुए थे। सीबीआई ने रिया के भाई शौविक से भी ड्रग लिंक के बारे में पूछताछ की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर मंगलवार की है। जब रिया चक्रवर्ती के माता-पिता पूछताछ के लिए डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पहुंचे थे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32QrmiD
रिया के माता-पिता से आज दूसरे राउंड की पूछताछ, शोविक पर पिता के लिए ड्रग्स खरीदने का आरोप; एक ड्रग डीलर भी एनसीबी के हत्थे चढ़ा रिया के माता-पिता से आज दूसरे राउंड की पूछताछ, शोविक पर पिता के लिए ड्रग्स खरीदने का आरोप; एक ड्रग डीलर भी एनसीबी के हत्थे चढ़ा Reviewed by GYM LOVER KATTA�� on 20:49 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.