Amazon Ad

Advertisement

test

ग्रे मार्केट में भी धमाल मचा रहे हैं आईपीओ, कैम्स पर 350 रुपए का और हैप्पिएस्ट पर 140 रुपए का प्रीमियम

आईपीओ बाजार सितंबर में धूम मचा रहा है। ग्रे मार्केट में भी आईपीओ के लिए अच्छी खासी डील हो रही है। कैम्स का आईपीओ अभी आया नहीं, लेकिन ग्रे मार्केट में इस पर अभी से 325 से 350 रुपए का प्रीमियम चल रहा है। जबकि गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होनेवाले हैप्पिएस्ट माइंड के लिए 130 से 140 रुपए तक का प्रीमियम चल रहा है।

ग्रे मार्केट में ज्यादा पैसा देकर शेयरों को खरीदा जाता है

ग्रे मार्केट दरअसल उसे कहते हैं जहां आपके शेयर पर कुछ ज्यादा पैसा देकर उसे दूसरा कोई खरीद लेता है। यह इस उम्मीद पर होता है कि शेयरों की लिस्टिंग आईपीओ के मूल्य से ज्यादा पर होगी। कैम्स का आईपीओ 21 सितंबर को खुलेगा और इसकी कीमत आज तय होगी। माना जा रहा है कि यह 1150 से 1200 रुपए के बीच हो सकता है। इसी आधार पर ग्रे मार्केट में यह शेयर 1500 रुपए के करीब बिक रहा है। यानी 300-350 रुपए के प्रीमियम पर यह शेयर इस समय चल रहा है।

कैम्स जुटाएगी 2200-2400 करोड़ रुपए

कैम्स 2200 से 2400 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखी है। हालांकि यह पूरी तरह से ऑफर फार सेल है। यानी इसके जो हिस्सेदार हैं वह अपने शेयर बेचेंगे। एनएसई अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी। ग्रे मार्केट में यह 350 रुपए के आधार पर करीबन 25 प्रतिशत प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है। बता दें कि सेबी ने फरवरी में एनएसई को आदेश दिया था कि वह एक साल के भीतर अपनी हिस्सेदारी कम करे। इसी वजह से एनएसई इसमें अपनी हिस्सेदारी बेच रही है। इसके साथ कई और हिस्सेदार भी अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं।

हैप्पिएस्ट माइंड की लिस्टिंग गुरुवार को

उधर दूसरी ओर हैप्पिएस्ट माइंड की लिस्टिंग गुरुवार को है। 151 गुना का बंपर सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद इसकी लिस्टिंग पर सबकी निगाहें हैं। 165-166 रुपए के मूल्य पर इसका आईपीओ आया था। इसे ग्रे मार्केट में 135-140 रुपए का भाव मिल रहा है। यानी यह शेयर 300 रुपए के ऊपर लिस्ट हो सकता है। वैसे पिछले कुछ सालों में देखें तो 20 से ज्यादा आईपीओ को 100 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है। इन सभी का ग्रे मार्केट में अच्छा भाव रहा है।

सालासर टेक्नो की लिस्टिंग 140 प्रतिशत ज्यादा पर हुई

साल 2017 में सालासर टेक्नो का शेयर 273 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसकी लिस्टिंग में 140 प्रतिशत की बढ़त हुई थी जो 259 रुपए के ऊपर खुला था। इसका आईपीओ 108 रुपए में आया था। इसी तरह अपोलो माइक्रो सिस्टम का आईपीओ 248 गुना भरा था। जनवरी 2018 में आया यह आईपीओ 74 प्रतिशत बढ़त के साथ 478 रुपए पर लिस्ट हुआ था। 275 रुपए इसके आईपीओ का भाव था।

आईआरसीटीसी की लिस्टिंग दोगुने भाव पर

हाल के समय में आईआरसीटीसी के आईपीओ की दोगुना के भाव पर लिस्टिंग हुई थी। यह इश्यू 112 गुना भरा था। इसी तरह डीमार्ट की पैरेंट कंपनी अवेन्यू सुपर मार्ट ने भी 102 प्रतिशत का रिटर्न लिस्टिंग के दिन दिया था। उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक का शेयर 2019 में 57 प्रतिशत बढ़कर लिस्ट हुआ था। रेलिगेयर इंटरप्राइजेज का शेयर 2007 में 75 प्रतिशत बढ़कर लिस्ट हुआ था। इनका आईपीओ 130 गुना से ज्यादा भरा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPOs are also raging in the gray market, Rs 350 on cams and Rs 140 premium on Happiest


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iC78j5
ग्रे मार्केट में भी धमाल मचा रहे हैं आईपीओ, कैम्स पर 350 रुपए का और हैप्पिएस्ट पर 140 रुपए का प्रीमियम ग्रे मार्केट में भी धमाल मचा रहे हैं आईपीओ, कैम्स पर 350 रुपए का और हैप्पिएस्ट पर 140 रुपए का प्रीमियम Reviewed by GYM LOVER KATTA�� on 20:31 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.