Amazon Ad

Advertisement

test

लियोनेल मेसी 700 गोल करने वाले 7वें खिलाड़ी, रोनाल्डो से 112 मैच कम खेलकर बनाया रिकॉर्ड

अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी के करिअर में 700 गोल पूरे हो गए हैं। वे ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ 7वें खिलाड़ी हैं। स्पेनिश ला लिगा के मैच में बार्सिलोना की ओर से खेलते हुए मेसी ने एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ पेनल्टी पर गोल करके यह रिकॉर्ड बनाया। हालांकि, मैच 2-2 से ड्राॅ रहा। मेसी ने रोनाल्डो से 112 मैच कम खेलकर यह मुकाम हासिल किया। मेसी ने 862 जबकि रोनाल्डो ने 974 मैच में ऐसा किया था।

630 गोल क्लब के लिए, 70 गोल अर्जेंटीना की ओर से

33 साल के मेसी के 700 गोल के रिकॉर्ड की बात की जाए तो उन्होंने 630 गोल बार्सिलोना की ओर से जबकि 70 गोल अर्जेंटीना नेशनल टीम की ओर से किए हैं। मेसी ने 582 गोल बाएं पैर से जबकि दाएं पैर से 92 गोल किए।

रोनाल्डो ने 25 यार्ड दूर से किया गोल, टीम टॉप पर
इटैलियन लीग सीरी ए के मुकाबले में युवेंटस ने गिनोया को 3-1 से हराया। रोनाल्डो ने मैच के 56वें मिनट में 25 यार्ड दूर से शानदार गोल किया। डायबाला और डगलस कोस्टा ने भी एक-एक गोल किए। टीम 72 पॉइंट के साथ टाॅप पर है। लाजियो के 68 पॉइंट हैं। वहीं, इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के एक मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने ब्राइटन को 3-0 से हराया। यूनाइटेड की टीम 52 पॉइंट के साथ टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Messi scored on penalty in La Liga, Barcelona-Atlético match draw 2-2


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AkG6Mj
लियोनेल मेसी 700 गोल करने वाले 7वें खिलाड़ी, रोनाल्डो से 112 मैच कम खेलकर बनाया रिकॉर्ड लियोनेल मेसी 700 गोल करने वाले 7वें खिलाड़ी, रोनाल्डो से 112 मैच कम खेलकर बनाया रिकॉर्ड Reviewed by GYM LOVER KATTA�� on 18:39 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.