Amazon Ad

Advertisement

test

50,930 रुपए प्रति दस ग्राम सोना की कीमत पहुंचने पर मन्नापुरम फाइनेंस ने शुरू की निलामी, लोगों ने सस्ते भाव में गिरवी रखा था गहना

सोने के एवज में कर्ज देने वाली दक्षिण भारत की अग्रणी कंपनी मन्नापुरम फाइनेंस ने गुजरात की कई शाखाओं में सोने के गहने को निलाम करने की योजना बनाई है। यह निलामी 10 अगस्त को होगी। यह उन गहनों की निलामी है जो ग्राहकों ने सोना के सस्ते समय में गिरवी रखा था और बाद में इसे वापस नहीं लिए। अब जब सोना 50 हजार से ऊपर प्रति दस ग्राम हो गया है तो कंपनी इसे निलाम कर रही है।

एक साल में 50 प्रतिशत बढ़ी सोने की कीमतें

कंपनी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक गुजरात के कई शहरों में इसकी सैकड़ों शाखाओं पर निलामी की जाएगी। इसमें मुख्य रूप से दमन, भावनगर, जूनागढ़, सुरेंद्र नगर, आणंद, सोमनाथ, ऊना, अहमदाबाद, राजकोट, साबरमती, नरोडा जैसी कई शाखाओं को समा‌वेश है। बता दें कि सोने की कीमतें पिछले एक साल में करीबन 50 प्रतिशत बढ़ी हैं। इसी साल में अब तक 25 प्रतिशत से ज्यादा सोने की कीमतें बढ़ गई हैं। सोने के साथ चांदी की भी कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।

10 हजार रुपए की बयान राशि जमा करानी होगी

कंपनी ने कहा कि इसके लिए 10 हजार रुपए की बयान राशि जमा करानी होगी। यह उन बिडर्स को वापस कर दिया जाएगा जो बिड में सफल नहीं होंगे। कंपनी ने कहा कि बिडिंग के समय पैनकार्ड, आई कार्ड आदि साथ में लाना होगा। इसी तरह मन्नापुरम फाइनेंस ने महेसाणा, जुबिली बाग, वापी, बलसाड़, निजामपुरा, सहित अन्य शाखाओं में भी इसी दिन निलामी रखी है। ट्रांबे रोड, बड़ौदा, सूरत, जेतपुर, अमरेली, मोरबी की भी शाखाओं में इसी दिन निलामी होगी। कुल मिलाकर 300 से ज्यादा शाखाओं में यह निलामी की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मन्नापुुरम फाइनेंस ने निलामी के समय पैन कार्ड आदि साथ लाने का नियम लगाया है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30HWY8S
50,930 रुपए प्रति दस ग्राम सोना की कीमत पहुंचने पर मन्नापुरम फाइनेंस ने शुरू की निलामी, लोगों ने सस्ते भाव में गिरवी रखा था गहना 50,930 रुपए प्रति दस ग्राम सोना की कीमत पहुंचने पर मन्नापुरम फाइनेंस ने शुरू की निलामी, लोगों ने सस्ते भाव में गिरवी रखा था गहना Reviewed by GYM LOVER KATTA�� on 19:31 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.