Amazon Ad

Advertisement

test

बीएसई 117 अंक और निफ्टी 22 पॉइंट ऊपर खुला, रिलायंस से डील की खबरों के चलते आज भी फ्यूचर रिटेल के शेयर में 5% का उछाल

मंगलवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई 117.45 अंक ऊपर और निफ्टी 22.3 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। आज बाबा रामदेव की रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 5 फीसदी गिरावट के साथ खुले। दूसरी तरफ, रिलायंस से डील की खबरों के बीच आज दूसरे दिन भी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड के शेयर में 5% की बढ़त बनी है।

इससे पहले सोमवार को बीएसई 146.44 अंक ऊपर और निफ्टी 30.85 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 359.46 अंक तक नीचे और निफ्टी 106.3 पॉइंट तक नीचे चला गया था। कारोबार के अंत में बीएसई 194.17 अंक नीचे 37,934.73 पर और निफ्टी 62.35 पॉइंट नीचे 11,131.80 पर बंद हुआ था।

बीएसई में शामिल इन बैंक शेयरों में बढ़त

बैंक बढ़त (%)
इंडसइंड बैंक 2.49 %
बंधन बैंक 1.98 %
कोटक बैंक 1.62 %
एक्सिस बैंक 1.36 %
HDFC बैंक 1.24 %
फेडरल बैंक 0.98 %

अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 114.88 अंक ऊपर 26,584.80 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 1.67 फीसदी बढ़त के साथ 173.09 अंक ऊपर 10,536.30 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.74 फीसदी बढ़त के साथ 23.78 पॉइंट ऊपर 3,239.41 पर बंद हुआ था। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.88 फीसदी बढ़त के साथ 28.36 अंक ऊपर 3,233.58 पर बंद हुआ था। इधर जर्मनी के बाजार में बढ़त रही, लेकिन इटली और फ्रांस के बाजार में गिरावट रही।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14,82,503 हो गई है। इनमें 4,95,443 की रिपोर्ट पॉजीटिव है। वहीं 9,53,189 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 33,448 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 16,643,498 हो चुकी है। इनमें 656,545 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 150,444 हो चुकी है।

09:40 AM बीएसई बैंकिंग सेक्टर में शामिल 10 में से 9 बैंक शेयरों में बढ़त है; इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 2.49% का उछाल है।

09:34 AM फ्यूचर रिटेल लिमिटेड के शेयर में 5% की बढ़त है; कंपनी के शेयर में कल भी 5% की बढ़त रही थी। ऐसी खबरें हैं कि रिलायंस के साथ इस कंपनी की डील होने वाली है।

09:30 AM बीएसई 30 में शामिल 21 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 9 कंपनियों के शेयर में गिरावट है।

09:27 AM बाबा रामदेव की रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर आज 5% गिरावट के साथ खुले, अभी इसमें 2.48% की गिरावट है।

09:24 AM बीएसई के 23 सेक्टर में से अभी 21 में बढ़त और 2 में गिरावट है; ऑयल एंड गैस सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़त है।

09:21 AM बीएसई के सभी 32 इंडेक्स आज बढ़त के साथ खुले हैं।

09:15 AM बीएसई 88.32 अंक ऊपर 38,023.05 पर और निफ्टी 26.20 पॉइंट ऊपर 11,158.00 पर कारोबार कर रहा है।

सोमवार को अमेरिकी बाजार में रही बढ़त



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोमवार को चीन का शंघाई कंपोजिट 0.88 फीसदी बढ़त के साथ 28.36 अंक ऊपर 3,233.58 पर बंद हुआ था


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30N9J28
बीएसई 117 अंक और निफ्टी 22 पॉइंट ऊपर खुला, रिलायंस से डील की खबरों के चलते आज भी फ्यूचर रिटेल के शेयर में 5% का उछाल बीएसई 117 अंक और निफ्टी 22 पॉइंट ऊपर खुला, रिलायंस से डील की खबरों के चलते आज भी फ्यूचर रिटेल के शेयर में 5% का उछाल Reviewed by GYM LOVER KATTA�� on 21:31 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.