Amazon Ad

Advertisement

test

ऑनलाइन डांस क्लास से उर्वशी रौतेला ने कमाए 5 करोड़ रुपए, कोरोना वॉरियर्स के लिए सारे पैसे कर दिए दान

लॉकडाउन के चलते सभी स्टार्स इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को जागरुक करने और एंटरटेन करने में जुटे हुए हैं। जहां कुछ सेलेब्सखुद जरुरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं वहीं कुछ पीएम केयर फंड में अपना योगदान दे रहे हैं। इस मुश्किल समय में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी कोरोना वॉरियर्स के लिए 5 करोड़ रुपए का डोनेशन किया है।

18 करोड़ लोगों को सिखाया डांस

हाल ही में उर्वशी रौतेला ने कोरोना वॉरियर्सकी मदद करने के लिए इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन डांस क्लास की शुरुआत की है। इस पहल में 18 करोड़ लोगों को जोड़कर उर्वशी ने 5 करोड़ रुपएजुटाएं हैं।डांस सेशन से इकट्ठा किए गए पैसो से उन्होंने क्राई फाउंडेशन और स्वदेश फाउंडेशन की मदद की है जो इन दिनों कोरोना के फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए काम कर रहे हैं। एक्ट्रेस ऑनलाइन ट्रेनिंग देकर जुम्बा, टबाटा, लैटिन नृत्य सिखा रही हैं।

लॉकडाउन से रुकी है फिल्मों की रिलीज

उर्वशी इस साल फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ और ‘थिरुट्टू पेले 2’ के हिंदी रीमेक में नजर आने वाली हैं। पहली फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ 12 जून को रिलीज होने वाली थी जिसे आगे बढ़ा दिया गया है। वहीं दूसरी फिल्म तमिल सुपरहिट ‘थिरुट्टू पेले 2’ की हिंदी रीमेक है जिसका हिंदी नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Urvashi Rautela earned Rs 5 crore from online dance class, donated all the money to Corona Warriors


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bsmuT4
ऑनलाइन डांस क्लास से उर्वशी रौतेला ने कमाए 5 करोड़ रुपए, कोरोना वॉरियर्स के लिए सारे पैसे कर दिए दान ऑनलाइन डांस क्लास से उर्वशी रौतेला ने कमाए 5 करोड़ रुपए, कोरोना वॉरियर्स के लिए सारे पैसे कर दिए दान Reviewed by GYM LOVER KATTA�� on 17:31 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.